इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण सोयाबीन एवं अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सोयाबीन की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है इससे किसानों में निराशा है. ऐसे समय में केंद्र एवं राज्य सरकार को किसानों के हित में आवश्यक कदम उठाए जाना चाहिए.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह गौतम ने बताया किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. किसानों को अपने बच्चों की स्कूली फीस भरना है. कई किसानों को लिया गया ऋण चुकाना है तो कहीं पर बाजार की वसूली बाकी है. ऐसे समय में किसानों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार बीमा कंपनियों पर दबाव बनाकर किसानों को तत्काल फसल बीमा की राशि दिलवाए. किसानों से बीमा कंपनियां राशि तो जमा करवाती हैं, लेकिन अच्छी फसल होने पर फसल बीमा की राशि मिलने का कोई सवाल नहीं होता है, जबकि इस वर्ष फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है, तो फसल बीमा मिलना जरूरी है केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के हित में तत्काल पहल करें.