MP प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ का ज्ञापन

देवास। म.प्र. शासन शिक्षा विभाग द्वारा जारी तुगलकी फरमान शिक्षा मोबाईल एप पर मान्यता आवेदन का आदेश जारी करने के विरोध में म.प्र. प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ द्वारा 7 फरवरी को प्रदेश स्तर पर शिक्षामंत्री के नाम जिलाध्यक्षों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। प्रांताध्यक्ष कैलाशचन्द्र आचार्य ने बताया प्रदेश शासन द्वारा जारी की जा रही इस ऐप मे कई विसंगतिया है, जिसके जिसे रद्द करने की मांग को लेकर संघ देवास द्वारा आज दोपहर 12.30 बजे जिला कलेक्टर को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मल्हार स्मृति मंदिर में एकत्रित होंगे। श्री आचार्य ने सभी अशासकीय विद्यालयो से अपील की है कि दिनांक 7 फरवरी को विकासखण्ड पर ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवाए।